नैनीताल: एसएसपी के निर्देश पर जनपद में सघन चेकिंग अभियान जारी, चप्पे-चप्पे पर पुलिस कर रहीं निगरानी

नैनीताल जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल जनपद में पुलिस का सघन चेकिंग अभियान जारी है।

पुलिस का सघन चेकिंग अभियान

एसएसपी प्रहलाद मीणा के निर्देशन में जनपद में सघन चैकिंग अभियान निरंतर जारी है। जिस पर पुलिस द्वारा हर चौराहे और सार्वजनिक स्थानों पर चौकसी रखी जा रही है। अभियान का मुख्य उद्देश्य यातायात उल्लंघन, शराब पीकर गाड़ी चलाना, सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीना, उत्पात मचाना, तथा छेड़छाड़ की घटनाओं पर अंकुश लगाना है। नैनीताल पुलिस द्वारा चलाए जा रहे इस चैकिंग अभियान से कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है।

पुलिस को दें सूचना

जिस पर सभी नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि वे पुलिस के इस प्रयास में सहयोग करें और किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधियों की सूचना तुरंत दें।
https://www.facebook.com/share/p/AXsK9p7VfmRVzF3F/