नैनीताल: नशे की लत में स्कूटी चुराने वाला गिरफ्तार, चरस के साथ भी एक युवक गिरफ्तार

नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। दिनॉक- 05.06.2024 को वादी बयान वादी मयंक गुप्ता पुत्र अरविंद कुमार निवासी कारखाना बाजार महिला अस्पताल के सामने थाना हल्द्वानी ने थाने आकर तहरीर दी कि दिनांक 05.06.24 को हैप्पी होम होटल के पास से उसकी स्कूटी किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली गई है।

पुलिस की कार्यवाही

उक्त सम्बन्ध में दिनॉक- 11.06.24 को मु0अ0सं0- 231/24 धारा-379 पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उ0नि0 दिनेश चंद्र जोशी       द्वारा की जा रही थी। मंगलपड़ाव पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर तीनपानी बायपास की तरफ से आ रही स्कूटी को रोककर  चैक किया तो स्कूटी का नंबर जो कि  UK04K6478 चोरी की गयी है। पूछताछ पर अपना नाम जुबेर पुत्र मोबिन उम्र-29 वर्ष निवासी- नूरी मस्जिद के पार नाले पर इन्द्रानगर बनभूलपुरा  बताया। बताया कि स्मैक और नशीले इंजेक्शन का नशा करता हूॅ नशे की पूर्ति के लिए रूपये न होने के कारण चोरी करने लगा। दिनांक 05.06.24 को होटल हैप्पी होम के पास से उक्त स्कूटी चुराई थी। अब पुलिस की गिरफ्त में आ गया। अपराधिक इतिहास अभियुक्त के विरुद्ध थाना बनभूलपुरा एवम थाना हल्द्वानी में  कुल 18 मुकदमे विभिन्न धाराओं में पंजीकृत है।

गिरफ्तारी टीम

1- उ0नि0 दिनेश जोशी चौकी प्रभारी मंगल पड़ाव
2- हे0का0 इसरार नवी
2-का0 संतोष बिष्ट
3-का0 भूपाल सिंह

SOG/ हल्द्वानी पुलिस की संयुक्त टीम ने चरस की तस्करी कर रहे एक युवक को किया गिरफ्तार

प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल द्वारा “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” के अंतर्गत युवाओं को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत सभी थाना प्रभारी/SOG/ANTF को कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में प्रकाश चन्द्र, अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी व नितिन लोहनी , क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में  SOG/ANTF व थाना पुलिस को दिये गये निर्देश के क्रम में दिनांक- 12.06.2024 को एसओजी व कोतवाली हल्द्वानी पुलिस द्वारा सफलता प्राप्त की है। पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान मटर गली हल्द्वानी से  764 ग्राम अवैध चरस के साथ अभियुक्त कालू चौहान पुत्र रमेश चौहान निवासी गांधीनगर थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र 20 वर्ष को   गिरफ्तार किया गया। उक्त के विरूद्ध थाना हल्द्वानी पर एफआईआर न0 234/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया। उक्त से 31,550 रुपये बरामद भी हुए हैं।

गिरफ्तारी टीम

1- उ0नि0 दिनेश चन्द्र जोशी चौकी प्रभारी मंगलपडाव
2- उ0नि0 संजीत राठौड  एसओजी प्रभारी
3-हे0कानि0 हेमन्त सिंह एसओजी
4- कानि0 चन्दन सिंह एसओजी
5-कानि0 राजेश बिष्ट एसओजी
6- कानि0 भूपाल सिहं
7- कानि0 संतोष बिष्ट

बैंक से कर्मचारी का आईफोन चुराने वाली शातिर महिला आई हल्द्वानी पुलिस की गिरफ्त में
     
दि0- 10.06.2024 को वादी महबूब आलम पुत्र अब्दुल कय्यूम निवासी बरेली रोड हल्द्वानी द्वारा पुलिस को सूचित किया गया कि अज्ञात चोर द्वारा उनका मोबाइल आई फोन एप्पल बैंक ऑफ बडौदा हल्द्वानी से चोरी कर लिया है। उक्त संबंध में थाना हल्द्वानी पर एफआईआर न0- 232/24 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया। हल्द्वानी क्षेत्र में हो रही चोरी की घटना के खुलासे हेतु प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल द्वारा संज्ञान लेते हुए  मामले के शीघ्र खुलासे हेतु टीम बनाने के निर्देश दिए गए।
   
मोबाईल बरामद किया

प्रकाश चन्द्र, अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी व श्री नितिन लोहनी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में व श्री उमेश कुमार मलिक, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व में चोरी की घटनाओं के खुलासे व बरामदगी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गय। टीम द्वारा घटनास्थल के आस–पास सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन करते हुए व पतारसी – सुरागरसी की गयी,  दि0 12.06.2024 को अभियुक्ता को अम्बा कॉलोनी हल्द्वानी के पास से गिरफ्तार किया गया है एवं अभियुक्ता निशा आर्या पुत्री धर्मा आर्या निवासी अम्बा कॉलोनी थाना मुखानी जनपद नैनीताल उम्र 39 वर्ष के कब्जे से चोरी किया आई फोन एप्पल बरामद किया गया है ।

गिरफ्तारी टीम

1 – उ0नि0 देवेन्द्र राणा  चौकी प्रभारी भो0पडाव
2-हे0कानि0 इशरार नवी सीसीटीवी
3-म0हे0का0 लीला रावत
4-कानि0 प्रकाश बडाल