नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल जिले में माँ नंदा देवी महोत्सव जारी है। वहीं लगातार हो रहीं बारिश से जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है। वहीं बारिश से बीते गुरूवार को नंदा देवी महोत्सव में अस्थायी बांस का गेट टूट गया।
पालिका का निर्णय
जिसके बाद अब पालिका ने निर्णय लिया है। मिली जानकारी के अनुसार जिसके बाद अब नगर के डीएसए मैदान की ओर से मंदिर में प्रवेश के लिए पालिका की ओर से मां नंदा-सुनंदा के भित्ति-चित्र वाला स्थायी गेट बनवाया जाएगा। इसके लिए लोनिवि को 15 दिन में गेट का डिजायन तैयार करने कहा गया है। जिसमें पालिका ने कुमाऊंनी शैली में मां नंदा-सुनंदा के भित्तिचित्र के साथ एक स्थायी भव्य गेट बनाने का निर्णय लिया है।