नैनीताल: पुलिस का एक्शन, एनडीपीएस एक्ट से सम्बन्धित नामजद अभियुक्त को किया गिरफ्तार, भेजा हवालात

नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल जिले में एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में पुलिस का एक्शन अभियान जारी है।

पुलिस की कार्यवाही

इसी क्रम में संजीत कुमार राठौड़ थानाध्यक्ष भीमताल के नेतृत्व में थाना पुलिस टीम द्वारा थाना भीमताल पर पंजीकृत मु०अ०सं० 20/24 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट बनाम कमल भट्ट में धारा 29 एनडीपीएस एक्ट में नामजद अभियुक्त पंकज दुम्का पुत्र हीराबल्लभ दुम्का निवासी खेरोलापन्त भीमताल उम्र-25 वर्ष को सलड़ी क्षेत्र से गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया।

बरामदगी टीम रहीं शामिल

1. उ0नि0 गुरविन्दर कौर
2- कानि. नरेश परिहार
3- कानि० चालक शेर सिंह