नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल जिले में एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में पुलिस द्वारा लगातार नशे के खिलाफ अभियान जारी है।
पुलिस की कार्यवाही
इसी क्रम में दिनेश जोशी थानाध्यक्ष मुखानी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा भास्कर मौर्य पुत्र हरिशंकर मौर्य निवासी लालडाट रोड थाना मुखानी जनपद नैनीताल को 51 टेट्रा पैक अंगूरी देसी मसालेदार शराब (खाम) के साथ गैस गोदाम रोड, हीरा चिकन कॉर्नर, छड़ैल चौराहा के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना मुखानी में मु0अ0सं0 148/25, धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस टीम रहीं शामिल
1. अपर उप निरीक्षक कैलाश चंद्र
2. कांस्टेबल रविंद्र खाती
3. कांस्टेबल सुनील आगरी