नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल जिले में नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है।
पुलिस की कार्यवाही
इसी क्रम में थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर कमित जोशी के नेतृत्व में दिनांक 30/12/24 को थाना मुक्तेश्वर क्षेत्र अंतर्गत
कालापातल से ज़स्टा रिज़ॉर्ट को जाने वाले मार्ग पर चैकिंग के दौरान मोटरसाइकिल संख्या UK04L 9610 पर सवार तीन युवकों नितिन सिंह पुत्र जीवन सिंह लोधियाल निवासी ग्राम लोध थाना मुक्तेश्वर उम्र 21 वर्ष, हरिश्चंद्र पुत्र नरेंद्र लाल निवासी हरि नगर अकसोड थाना मुक्तेश्वर उम्र 21 वर्ष वरोहित कुमार पुत्र राजेंद्र प्रसाद निवासी हरी नगर अकसोडा मुक्तेश्वर उम्र 23 वर्ष को रोकने पर चैक किये जाने पर तीनों के कब्जे से कुल 01 किलो 643 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई जिन्हें गिरफ्तार कर थाना मुक्तेश्वर में धारा- 8/20/60 NDPS अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
गिरफ़्तारी टीम रहीं शामिल
1- उ0 नि0 विजय कुमार चौकी प्रभारी धानाचूली
2- हे0का0 जीवन नाथ गोस्वामी
3- क़ानि0 मो0 असलम
4- क़ानि0 कोसतुब कन्याल
5- क़ानि0 जयबीर सिंह