नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल के नेतृत्व में नैनीताल पुलिस का अपराध और अपराधियों पर लगातार प्रहार जारी है।
नैनीताल पुलिस की कार्रवाई
इसी क्रम में दिनांक 20.01.2024 को उप निरीक्षक सुशील जोशी के नेतृत्व में धनपुरी चौराहे के पास चल रही वाहन चैकिंग के दौरान, संदिग्ध प्रतीत होने पर एक युवक की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान विशाल बिष्ट पुत्र भीम सिंह बिष्ट निवासी करायल गौलासाल टीपीनगर हल्द्वानी उम्र 21 वर्ष के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 bor मय 01 जिंदा कारतूस के बरामद किया गया।
भेजा जेल
उक्त बरामदगी के संबंध में थाना कोतवाली हल्द्वानी में एफ0आई0आर0 नं0 27/2024 धारा 25 शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई।
पुलिस टीम रहीं शामिल
✴️उप निरीक्षक सुशील जोशी (प्रभारी चौकी टीपीनगर)
✴️अपर उप0 नि0 राजेंद्र मेहरा
✴️ अनिल टम्टा
✴️का0 नवीन राणा