नैनीताल जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां भवाली में गुरुवार देर रात क्वारब चौकी पुलिस ने ढोकाने रोड में रामगढ़ से क्वारब जा रही पिकअप से अवैध लीसा पकड़ा। शुक्रवार को कोतवाली में चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस ने गस्त के दौरान चालक को 120 लीसे के कंटर के साथ किया गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार क्वारब चौकी प्रभारी बाल कृष्ण आर्य टीम के साथ गस्त कर रहे थे। ढोकाने रोड में रामगढ़ से क्वारब की तरफ आ रही पिकअप को रोका। चालक हरेंद्र सिंह 30 पुत्र भीम सिंह निवासी पंगराड़ी मुक्तेश्वर को गिरफ्तार किया। पिकअप में अवैध लीसे के 120 कंटर मिले। पुलिस ने पकड़कर भवाली कोतवाली में पिकअप को खड़ा किया।

वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज
एसएसआइ प्रकाश मेहरा ने बताया कि वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
पुलिस टीम में मौजूद रहे
पुलिस टीम में चौकी इंचार्ज बाल कृष्ण आर्य, आनंद राणा, महेंद्र रहे।