नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए सत्यापन अभियान लगातार जारी है। इसके लिए एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा अभियान के तहत समस्त थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है।
पुलिस का सत्यापन अभियान
इसी क्रम में प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी, नितिन लोहनी, सीओ रामनगर भूपेंद्र भंडारी, सुमित पांडेय सीओ भवाली, सीओ नैनीताल प्रमोद साह के नेतृत्व में जनपद के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा बीते कल रविवार प्रातः 07:00 से लगातार 12 घंटे तक सत्यापन अभियान चलाया गया। PAC सहित 800 पुलिस जवानों की टोली ने जनपद के चप्पे-चप्पे पर 12 घंटे तक चलाया अभियान हल्द्वानी, नैनीताल शहर से लेकर मुक्तेश्वर, बेतालघाट, रामनगर, कालाढूंगी पुरे शहर में चलाया गया।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही
उक्त कार्यवाही में कुल- 330 मकान मालिक के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई है।
जिसमें 168 मकान मालिक के कोर्ट चालान कर 16,80,000 रुपये का चालान किया गया।
● किरायेदारों का सत्यापन न कराने पर मकान मालिकों पर हुई कार्यवाही- 330
● कुल किये गए सत्यापन- 1788
● चालानी कार्यवाही- 484 जिसमें कोर्ट चालान भी शामिल हैं।
● जुर्माना- 3,20, 580 रुपये