नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। दिनांक 13.05.2024 को प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल के निर्देश के अनुपालन में “नशे की रोकथाम के उद्देश्य से जन जागरूकता अभियान” के तहत भुवन सिंह राणा थानाध्यक्ष चोरगलिया द्वारा राजकीय इण्टर कालेज दौलतपुर में जाकर छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी देते हुए नशे से दूर रहने के बारे में जागरूक किया गया, तथाआस पास नशे से सम्बंधित किसी भी प्रकार की गतिविधियां होने पर शीघ्र नजदीकी पुलिस स्टेशन को सूचित करने हेतु प्रेरित किया गया।
200 छात्र-छात्राओं ने किया प्रतिभाग
इसके साथ ही सीनियर वर्ग (कक्षा 9 से 12) के छात्र –छात्राओं के मध्य “नशे के दुष्प्रभाव एव जागरूकता” के विषय को लेकर स्लोगन / पेन्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें उक्त सीनियर वर्ग के लगभग 200 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया ।
जागरूकता अभियान की सराहना की
प्रतियोगिता में प्रथम /द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरूस्कृत किया गया साथ ही विद्यालय में सर्वोत्कष्ट स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा को भी पुरस्कृत किया गया। नैनीताल पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नशे के विरुद्ध जागरूकता अभियान की सराहना की गई।
किया प्रतिभाग
उक्त जन जागरूकता कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार जोशी, अध्यापक मनीषी श्रीवास्तव सहित कुल 200 छात्र –छात्राओं व स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने भी प्रतिभाग किया।