प्रदेश के मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू ने कहा कि नैनीताल से हाईकोर्ट शिफ्टिंग को लेकर शासन स्तर पर तैयारियां पूरी हो गई हैं। उन्होंने कहा कि भूमि समेत अन्य प्रस्ताव केंद्र को भेज दिए गए हैं। जल्द ही प्रदेश में एक अच्छा एवं बेहतर हाईकोर्ट स्थापित किया जाएगा। इस दौरान मुख्य सचिव ने नैनीताल के भू-स्खलन प्रभावित क्षेत्र ठंडी सड़क का स्थलीय निरीक्षण किया।
नैनीताल में पर्यटन की अपार संभावनाएं
पत्रकारों से बातचीत में मुख्य सचिव डॉ. संधू ने कहा कि नैनीताल में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। ट्रैफिक यहां की मुख्य समस्या भी है। उन्होंने कहा कि काठगोदाम से नैनीताल को जोड़ने वाली रोप-वे योजना को तैयार कर लिया गया है। जल्द ही इसे प्रभावी किया जाएगा। जिससे अनावश्यक यातायात से निजात मिलेगी। कहा कि इसके अलावा भीमताल, नौकुचियाताल एवं सातताल जैसे पर्यटक स्थलों पर भी रोप-वे संचालन की योजना है। उन्होंने कहा कि सभी पर्यटक स्थलों पर यातायात की समस्या का समाधान होगा।
भू-स्खलन प्रभावित क्षेत्र बलियानाला तथा ठंडी सड़क में ट्रीटमेंट को लेकर कार्य योजना तैयार
मुख्य सचिव डॉ. संधू ने कहा कि नैनीताल के भू-स्खलन प्रभावित क्षेत्र बलियानाला तथा ठंडी सड़क में ट्रीटमेंट को लेकर कार्य योजना तैयार कर ली गई है। जल्द ही ट्रीटमेंट के साथ ही सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विभिन्न भू-स्खलन प्रभावित क्षेत्र जहां भूमि लगातार धसाव के चलते दरारें आ गई हैं, उनके लिए विशेष कमेटी गठित कर ट्रीटमेंट का प्लान तैयार किया जा रहा है।
इस अवसर पर मौजूद रहे
इस मौके पर डीएम धीराज सिंह, एडीएम अशोक जोशी, एसडीएम राहुल साह, तहसीलदार नवाजिश खलीक समेत अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।