रूस के आक्रमण के चलते यूक्रेन में प्रतिकूल हालात के बीच वहां रह रहे विद्यार्थियों में भय का माहौल है तथा उनके परिजन भी यहां परेशान हैं।
16 हजार से अधिक विद्यार्थी फसे हुए हैं:
नैनीताल निवासी प्रह्लाद रावत ने भी आज राहत की सांस ली है। उनके पुत्र राहुल सुरक्षित रोमानिया तक पहुंच गए हैं।
बता दें कि यूक्रेन में चल रहे युद्ध में यूं तो भारत के 16 हजार से अधिक विद्यार्थी फंसे हुए हैं।
नैनीताल के राहुल रावत सुरक्षित स्थान रोमानिया पहुंचे:
इनमें से नैनीताल नगर की भी चार विद्यार्थी शामिल हैं। उर्वशी और प्रेरणा बीते दिवस सुरक्षित अपने घर पहुंच गए। जबकि राहुल रावत रोमानिया एयरपोर्ट के समीप पहुंच चुके हैं।
2 दिन से परिजन थे परेशान:
राहुल के पिता प्रहलाद ने बताया कि बीते दो दिनों से उनकी बेटे से बात नहीं हो पा रही थी इसलिए परिजन परेशान थे। लेकिन आज सुबह उसके सुरक्षित रोमानियाँ में होने की जानकारी मिली।
नैनीताल की एक छात्रा ने अभी भी बंकर में ली है शरण:
नगर की छात्रा आयुषी अभी खारकीव क्षेत्र में रहकर बंकर में शरण लिए हुए है। वहां रह रहे विद्यार्थियों में भय का माहौल बना हुआ है।