यूक्रेन में हालात बहुत खराब है। ऐसे में भारत के भी बहुत छात्र वहां फंसे हुए है। वही यूक्रेन में फंसे नैनीताल के राहुल रावत एवं आयुषी जोशी दिल्ली पहुंच चुके हैं। उन्हें लेने के लिए परिजन भी दिल्ली रवाना हो गए हैं। देर सायं तक वह लोग नैनीताल पहुंचेंगे।
भारत पंहुचे दो छात्र-
बता दें कि रूस की ओर से यूक्रेन में की जा रही बमबारी के दौरान देश के कई विद्यार्थी यूक्रेन में फंसे हुए थे। इसी के तहत नैनीताल निवासी चार विद्यार्थी भी यूक्रेन में फंसे हुए थे। संवेदनशील खरकीव क्षेत्र में रह रही आयूषी जोशी बीते दिनों जोखिम उठाते हुए किसी तरह पोलेंड तक पहुंची। जबकि नैनीताल निवासी राहुल भी पोलैंड पहुंचे। जहां से दोनों छात्र दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं। दोनों के परिजन भी इस समय दिल्ली में है। जो उन्हें वहां से लेकर नैनीताल पहुंचेंगे।