नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल जिले में मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है। जिससे सर्दी, जुखाम और वायरल के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है।
ठंड से करें बचाव
जानकारी के अनुसार अस्पताल में सर्दी जुकाम और वायरल के मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है। इसके अलावा अस्थमा, बीपी और हार्ट के मरीजों की भी परेशानी बढ़ने लगी है। इस संबंध में बीडी पांडे जिला अस्पताल के वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. एमएस दुग्ताल ने बताया कि आजकल औसतन 80 से 90 मरीज उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। जिनमें अधिकतर मामले वायरल फीवर, सर्दी जुखाम और बीपी की समस्या के हैं।