नैनीताल: एस.एस.जे. कैंपस की सीनियर अंडर ऑफिसर प्रियांशी भाकुनी को राज्यपाल द्वारा किया गया सम्मानित

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) ने मंगलवार को एनसीसी ग्रुप मुख्यालय, नैनीताल में आयोजित सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। 

प्रियांशी भाकुनी को ऑल इंडिया थल सैनिक कैंप और गणतंत्र दिवस कैंप में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया

इस अवसर पर  उन्होंने 24 यू.के. बालिका वहिनी के एस.एस.जे. कैंपस की सीनियर अंडर ऑफिसर प्रियांशी भाकुनी को ऑल इंडिया थल सैनिक कैंप और गणतंत्र दिवस कैंप में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया।

विभिन्न शिक्षकों व कर्मचारियों ने जताई खुशी

प्रियांशी भाकुनी को  माननीय राज्यपाल द्वारा सम्मानित करने पर सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.जगत सिंह बिष्ट, परिसर निदेशक प्रो. प्रवीण सिंह बिष्ट, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. इला साह, परिसर में स्थापित एनसीसी 24 गर्ल्स बटालियन की ए एन ओ लेफ़्टिनेंट डॉ. ममता पंत, डॉ. कुसुमलता आर्या, डॉ. पुष्पा वर्मा, डॉ. योगेश मैनाली,  प्रकाश भट्ट, भुवन विद्यार्थी,गुलाब राम, इंद्र मोहन पंत आदि शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने खुशी जताई है।