नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल जिले में आज रविवार सुबह 10: 30 बजे से सत्य नारायण मंदिर वाले रास्ते, पानी के स्रोत के आस पास मल्लीताल, नैनीताल में एस3 ग्रीन आर्मी द्वारा सफाई अभियान चलाया गया।
चलाया सफाई अभियान
जिसमें शूरवीर सिंह चौहान के नेतृत्व में सत्य नारायण मंदिर वाले रास्ते, पानी के स्रोत के आस पास, मल्लीताल, नैनीताल में आज सफ़ाई अभियान चलाया गया। आज टीम द्वारा अत्यधिक मात्रा में कोल्ड ड्रिंक और कांच की बोतलें और चिप्स के पैकेट मोमो के रेपर पॉलीथिन, शराब और बीयर की बोतले, केन,निकाले गये। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि, यहां पर जंगल होने के कारण लोग पार्टी पिकनिक करने आते हैं, उनके द्वारा पार्टी करने के बाद जंगल में, रास्ते में कूड़ा ऐसे ही छोड़ दिया जाता है, जबकि निकट में ही कूड़ेदान लगा हुआ है। इसके बावजूद भी लोगों द्वारा कूड़ा और शराब, कोल्ड ड्रिंक की बोतले इधर उधर रास्ते और जंगल में फेंकी गई थी। इसके अलावा यह भी ज्ञात हुआ है कि,यहां के जंगल और रास्ते में अंजान एवं शरारती प्रवृत्ति के लोग बैठ कर नशा करते हैं। स्रोत के पानी की टंकी में लगी टौंटी तथा पाइप भी तोड़े गए हैं जिससे लोगों को पीने हेतु स्रोत के पानी के लिए बहुत दूर जाना पड़ रहा है।
की यह अपील
जिस पर प्रशासन से निवेदन किया है कि ऐसी जगह पर छापा मारा जाए और गश्त बढ़ाई जाए और इन नशेड़ियों एवं शरारती तत्वों के खिलाफ चालानी कार्यवाही कि जाये। लोगों को भी कूड़ा कूड़ेदान में डालने के लिए प्रेरित किया। अभियान के दौरान टीम को पानी के स्रोत की टंकी के पास बहुत सी देवी देवताओं की खंडित मिट्टी की मूर्तियां, पूजा की सामग्री इधर उधर फेंकी मिली, जबकि वहीं निकट में इस प्रकार की सामग्री के निस्तारण के लिए एक गड्ढा बनाकर जगह निश्चित की गई है।
रहें मौजूद
आज के अभियान में s3 ग्रीन आर्मी की टीम से गोविंद प्रसाद, रवि कुमार, शूरवीर सिंह चौहान, सुरेश चन्द्रा
ललित बिष्ट, तनुज आर्य, सुनील कुमार और कुछ स्थानीय लोग आदि मोजूद रहे।