नैनीताल: लापता रेंजर की तलाश जारी, नहीं मिली कोई खबर

नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। रेंजर हरीश चंद्र पांडे अब भी लापता है। जिनकी तलाश जारी है।

पुलिस की तलाश जारी

मिली जानकारी के अनुसार तराई केंद्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर में तैनात ऊंचापुल निवासी भाखड़ा रेंज के रेंजर हरीश चंद्र पांडे 29 नवंबर से लापता हैं। एसओ मुखानी प्रमोद पाठक ने बताया कि रेंजर कालू साई मंदिर से भोटिया पड़ाव पहुंचे। वहां से टैक्सी से भीमताल गए। भीमताल बाजार और थाने के सामने लगे सीसीटीवी में उनकी तस्वीर कैद हुई है। मुखानी पुलिस ने वन क्षेत्राधिकारी समेत स्टाफ कर्मियों से पूछताछ की है। पुलिस लगातार तलाश कर रहीं हैं।