नैनीताल: सबसे बुजुर्ग अधिवक्ता डीडी रुवाली का सोमवार को निधन हो गया। बताया जा रहा है कि वे पूरी तरह स्वस्थ्य थे । और बिना कोई परेशानी के घर पर ही उन्होंने अंतिम सांस ली ।
नगर के सबसे बुजुर्ग अधिवक्ता थे रुवाली जी
अधिवक्ता डीडी रुवाली की उम्र 90 वर्ष थी । और वे दो दिन पूर्व भी अधिवक्ता पेशे से जुड़े थे , पैदल न्यायालय जाते थे । वे नगर के सबसे बुजुर्ग अधिवक्ता थे ।
कांग्रेस पार्टी से भी जुड़े रहे
अधिवक्ता डीडी रुवाली समाजसेवा और कांग्रेस पार्टी, अधिवक्ता व्यवसाय से जुड़े रहे। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री पंडित एनडी तिवारी, पूर्व मंत्री प्रताप भैया व श्रीचंद आदि के साथ भी काम किया।