नैनीताल: एरीज के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. मनीष नाजा को मिली नई जिम्मेदारी, संभाला एरीज के पूर्णकालिक निदेशक का पदभार

नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल में मनोरा पीक पपर स्थित आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान एवं शोध संस्थान (एरीज) के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. मनीष नाजा ने निदेशक का पदभार ग्रहण किया।

ग्रहण किया पद‌भार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डॉ. नाजा की नियुक्ति वर्ष 2006 में एरीज में हुई थी। मंगलवार को डॉ. नाजा ने एरीज के प्रभारी निदेशक डॉ. बृजेश कुमार से एरीज के पूर्णकालिक निदेशक का पदभार ग्रहण किया। इस पदभार को संभालने से पहले वह सीनियर वैज्ञानिक के पद पर कार्यरत थे और बीते चार वर्षों से संस्थान के वायुमंडलीय विज्ञान विभाग का नेतृत्व कर रहे हैं।