नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल में फिल्म बन-टिक्की की शूटिंग चल रही है।
फिल्म की शूटिंग
मिली जानकारी के अनुसार यह फिल्म मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के प्रोडक्शन में बन रही है।अभिनेता अभय देओल फिल्म ‘बन टिक्की’ की शूटिंग के लिए नैनीताल पहुंचे। इसमें जीनत अमान और शबाना आजमी भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। नैनीताल में अभय देओल व नुसरत बलूचा की ही शूटिंग होगी। देर शाम अभिनेता अभय देओल भी शूटिंग के लिए पहुंचे तो प्रशंसकों की भीड़ उमड़ी। गुरुवार को शहर के मल्लीताल पंत पार्क तथा नैनी झील के किनारे समेत कुछ अन्य क्षेत्रों में प्रोडक्शन टीम ने शूटिंग की। इस दौरान स्थानीय कलाकारों के अलावा बच्चों के साथ कई सीन फिल्माए गए।
नैनीताल की बन टिक्की का लाजवाब स्वाद
नैनीताल के तल्लीताल बाजार स्थित नीरूज रेस्टोरेंट की बन टिक्की का स्वाद पर्यटकों और स्थानीय लोगों को काफी पसंद आता है। बन टिक्की के साथ मिलने वाली ड्राई फ्रूट्स से बनी चटनी बन टिक्की के स्वाद को और भी लाजवाब बना देती है। दूर-दूर से लोग यहां बन टिक्की खाने आते हैं। बन टिक्की की डिमांड यहां से लेकर दिल्ली तक है।