नैनीताल: प्रसिद्ध कैंची धाम में शुरू हुई कुमाऊंनी भजन‌ ‘जय जय बाबा नीब करौरी, तेरी जय जयकारा की शूटिंग

नैनीताल जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल जिले के भवाली में स्थित विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम में कुमाऊंनी भजन‌ की शूटिंग शुरू हो गई है।

इस भजन की शूटिंग

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कैंची धाम में बुधवार से इस भजन की शूटिंग हुई। जो लोकगायक फौजी ललित मोहन जोशी के सार्थक प्रोडक्शन की है। यह कुमाऊंनी भजन ‘जय जय बाबा नीब करौरी, तेरी जय जयकारा नाम से है। इस संबंध में ललित मोहन जोशी ने बताया कि तीन दिन तक कैंची धाम, हनुमानगढ़ी, भूमियाधार हनुमान मंदिर, काकड़ीघाट नीब करौरी बाबा मंदिर में शूटिंग की जाएगी।