नैनीताल: विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम में दर्शन के लिए शटल सेवा और पार्किंग की व्यवस्था, पुलिस की पहल को जनता व पर्यटकों ने सराहा

नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। इन दिनों नैनीताल जिले के भवाली में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है।

शटल सेवा की सुविधा

इसके लिए भारी भीड़  के दृष्टिगत स्थानीय जनता ओर आगंतुकों को जाम से निजात दिलाने और वाहनों के सुगम आवागमन और प्रभावी यातायात व्यवस्था स्थापित करने के लिए पुलिस द्वारा सभी आगंतुक वाहनों की सुगम यातायात व्यवस्था हेतु तत्कालिक और दीर्घकालिक व्यवस्थाएं स्थापन किए जाने के क्रम में कैंची दर्शन के लिए आने वाले वाहनों के लिए भीमताल और भवाली कैंची धाम बायपास के समीप पार्किंग स्थलों का चिन्हीकरण भी किया गया। जिस क्रम में तात्कालिक व्यवस्थाओं के अंतर्गत कैंची धाम दर्शन के लिए आने वाले सभी पर्यटकों हेतु आज दिनांक: 26 मार्च, 2025 से शटलसेवा लागू की गई है। जिसमे शटल सेवा प्रारंभ होने के पहले दिन से ही भवाली क्षेत्र में बेहतर यातायात व्यवस्था देखने को मिली।