नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल नगर में आने वाले पर्यटकों के लिए जरूरी खबर है। इन्हें एस्ट्रो टूरिज्म से जोड़ने के लिए कुमाऊं मंडल विकास निगम और आर्यभट्ट प्रेषण विज्ञान एवं शोध संस्थान एरीज के बीच करार हुआ है।
पर्यटकों में ब्रह्मांड के प्रति रुचि बढ़ाने और रोमांच जगाने के उद्देश्य से एस्ट्रो टूरिज्म की शुरूआत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीआरसी सभागार में कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान कुमार मंडल विकास निगम के महाप्रबंधक संदीप तिवारी और एरीज के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. दीपांकर बनर्जी ने करार पर हस्ताक्षर किए।
पर्यटकों को एरीज की ओर से किए जा रहे कार्यों के बारे में मिलेगी जानकारी
इस संबंध में कुमाऊं मंडल विकास निगम के महाप्रबंधक तिवारी ने बताया नैनीताल आने वाले पर्यटक यहां की प्राकृतिक सुंदरता के साथ अब अंतरिक्ष और ब्रह्मांड के रहस्यों को भी जान सकेंगे। बताया कि कुमाऊं मंडल विकास निगम की ओर से अब रोजाना शहर से 25 सदस्यों का दल एरीज भेजा जाएगा।