नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल जिले के तल्लीताल क्षेत्र स्थित डांठ चौराहे का सौंदर्यीकरण कार्य किया गया है।
पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
जिसके बाद अब यहां चौराहे पर मेक्सिकन दूब की घास लगाई गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लोनिवि ने सौंदर्यीकरण के तहत चौराहे पर यह घास लगाई है। जिससे इसे प्राकृतिक स्वरूप मिलेगा। इस घास के माध्यम से चौराहे पर ‘वेलकम टू नैनीताल’ लिखा गया है। लोनिवि ने इस चौराहे पर मैकसीकन दूब घास का रोपण किया है, जिससे न केवल वातावरण को हरियाली मिली है, बल्कि चौराहे की सुंदरता भी बढ़ गई है। बताया है कि इसका मुख्य उद्देश्य पर्यटकों को आकर्षित करना है। इस पहल से नैनीताल की सुंदरता में चार चांद लगेंगे। साथ ही पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।