आज से नया साल शुरू हो गया है। बड़ी संख्या में पर्यटकों की भीड़ सरोवर नगरी नैनीताल पंहुची है। होटल, रिजाॅर्ट में बड़ी संख्या में पर्यटक पंहुच रहें है। नये साल में भी बड़ी संख्या में पर्यटक आ रहें हैं।
विश्वसनीय वेबसाइट के जरिये करें बुकिंग
जिस पर नैनीताल जिले के एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने सैलानियों और यात्रियों से अपील की है। उन्होंने कहा है कि ऑनलाइन होटल बुक करते समय सावधानी बरतें। अग्रिम आरक्षण से पहले होटल की अच्छे से जांच-पड़ताल करें। पेमेंट के लिए सेफ गेटवे का इस्तेमाल करें। उन्होंने कहा कि विश्वसनीय वेबसाइट के जरिये ही बुकिंग करें। साथ ही ऑनलाइन रिव्यूज जरूर पढ़ें। उन्होंने कहा कि यदि ठगी हो तो 1930 या https://cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज जरूर कराएं।