नैनीताल: एसएसपी ने की अपराध समीक्षा बैठक, अपराधों पर अंकुश लगाने, स्मार्ट पुलिसिंग समेत दिए यह जरूरी निर्देश

नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल जिले के एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा आज 26 मई 2025 को पुलिस लाईन नैनीताल  के सभागार में अपराध समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

दिए यह निर्देश

इस दौरान उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों का सम्मेलन लेते हुए उनकी समस्याओं से रूबरू होकर समस्याओं का निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही माह में घटित अपराधों की समीक्षा करते हुए निम्न निर्देश निर्गत किये
☑️ चोरी/नकबजनी के मामलों का शीघ्र अनावरण करें, योजना बनाकर अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाय।
☑️ संवेदनशील होकर कार्य करें अभियोग पंजीकरण में तेजी लाएं।
☑️ अधिक से अधिक निरोधात्मक कार्यवाही करें।  सभी क्षेत्राधिकारी इसका स्वयं पर्यवेक्षण करें।
☑️ आर्म्स एक्ट में कार्यवाही करें, सोशल मीडिया में अवैध आर्म्स संबंधी पोस्ट वायरल होने पर संबंधित थाना प्रभारी की जवाबदेही तय की जाएगी।
☑️ जुआ सट्टा कारोबारियों पर नकेल कसें। टीम बनाकर इनकी गिरफ्तारी करें।
☑️ आईटी एक्ट के मामलों को गंभीरता से लें अन्यथा कार्यवाही के लिए तैयार रहें।
☑️  एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत प्रभावी कार्यवाही करने के लिए प्रभारी निरीक्षक लालकुआं श्री दिनेश सिंह फर्त्याल‌ को प्रशस्ति पत्र प्रदान करने की घोषणा की गई।
☑️ पर्यटन स्थलों में लगातार चेकिंग की जाय। स्टंटबाजी करने वाले लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करें।
☑️ जिले के बॉर्डरों पर व्यापक चैकिंग अभियान चलाएं, नशे की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाएं। 
☑️ CCTNS के सभी ऑनलाइन कार्यों को अध्यावधिक करें। Cctns के सभी फॉर्म्स में डाटा सिंक का कार्य पूर्ण कराएं। लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 
☑️ बेसिक पुलिसिंग पर फोकस करें। फोर्स की विजिबिलिटी, अभियोग पंजीकरण, विवेचना में गुणवत्ता जैसे मुख्य बिंदुओं में सकारात्मक परिणाम दें।
☑️ स्मार्ट पुलिसिंग करें, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सतर्क दृष्टि रखी जाए।
☑️ ऑपरेशन सेनेटाईज के अन्तर्गत प्रभावी कार्यवाही करें। सभी प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्र में बिना सत्यापन तथा अवैध रूप से निवास कर रहे लोगों के विरूद्ध  ऑपरेशन सेनेटाईज के अन्तर्गत चैकिंग अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
☑️ पर्यटन सीजन के दृष्टिगत वाहनों की आवजाही बढ़ने से यातायात व्यवस्था प्रभावित न हो। प्रभावी यातायात प्रबन्धन करने के निर्देश दिए गए।
  ☑️ पर्यटन ड्यूटी में पुलिस कर्मचारियों को पर्यटकों के साथ शालीन और सहयोगात्मक व्यवहार रखने के निर्देश दिए गए।
☑️ पर्यटन स्थलों में स्थित सभी होटलों में चेकिंग की जाय, अवैध रूप से शराब पिलाने वाले, हुड़दंग कराने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करें।

रहें मौजूद

इस मौके पर मासिक अपराध गोष्ठी में प्रकाश चंद्र, एसपी सिटी हल्द्वानी, नितिन लोहनी सीओ सिटी हल्द्वानी,  प्रमोद साह सीओ नैनीताल/भवाली, दीपशिखा अग्रवाल सीओ लालकुआं, सुमित पांडे  सीओ रामनगर, नरेंद्र सिंह कुंवर मुख्य अग्निशमन अधिकारी नैनीताल, हरकेश सिंह प्रतिसार निरीक्षक,  जितेंद्र उप्रेती निरीक्षक एलआईयू, राजकुमार बिष्ट प्रतिसार निरीक्षक पुलिस दूर संचार सहित सभी थाना/चौकी/शाखा/ यातायात/ सीपीयू प्रभारी व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।