नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल में आज एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने हल्द्वानी मीटिंग हॉल में उत्तराखण्ड पी०पी०एस (रिटायर्ड) ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन के साथ बैठक की।
इस बैठक में एसोसिएशन के प्राधिकारियों तथा सदस्यों की विभिन्न समस्याओं को सुना गया तथा उनके कल्याण हेतु आवश्यक मुद्दों पर चर्चा की गई:–
एसोसिएशन के साथ लगातार रूटीन बेसिस में गोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा।
यह प्रयास किए जाएंगे कि रिटायर्ड पुलिस कर्मियों की चिकित्सा प्रतिपूर्ति बिलों को समयानुसार भुगतान किया जा सके।
किसी भी प्रकार की सहायता हेतु शासन तथा मुख्यालय स्तर पर निर्धारित समयानुसार पत्र व्यवहार किया जाएगा।
हर प्रकार के सहयोग हेतु हम सदैव तत्पर हैं। किसी भी समस्या के समाधान हेतु हर स्तर पर संवेदनशील होकर कार्य किया जाएगा।