June 26, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

नैनीताल: SSP NAINITAL मीणा ने पुलिस टीम, आमजनमानस, पत्रकार बंधुओ सहित देश के कोने-कोने से आये श्रद्धालुओं को सहयोग हेतु किया धन्यवाद

विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम का 15 जून को स्थापना दिवस मनाया गया। कैंची धाम में आयोजित यह मेला सकुशल सम्पन्न हुआ। यातायात व्यवस्था सुगम और सरल रही।

सुगम और सरल रहीं यातायात व्यवस्था

जिस पर प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल द्वारा पुलिस टीम/प्रशासन टीम द्वारा मुस्तैदी से ड्यूटी करने के साथ ही सभी सम्मानित आमजनमानस एवं पत्रकार बन्धुओं द्वारा किये सहयोग हेतु अभार प्रकट किया है। इसके अतिरिक्त देश के कोने-कोने से आये सभी श्रृद्वाओं द्वारा अपने धैर्य का परिचय देते हुए सहयोग किये जाने पर धन्यवाद दिया गया।

सभी अधिकारी एवं कर्मचारीगणों द्वारा निभाई गई कर्तव्यनिष्ठा से ड्यूटी
     
हरबंस सिह अपर पुलिस अधीक्षक क्राइम/यातायात, प्रकाश चन्द्र अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी, नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी,  सुमित पाण्डे क्षेत्राधिकारी भवाली, भूपेन्द्र सिंह भण्डारी क्षेत्राधिकारी रामनगर, संजय गब्र्याल क्षेत्राधिकारी यातायात एवं डी0आर0वर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली भवाली जनपद के सभी अधि0/कर्म0 एवं बाहरी जनपदों से आये सभी अधिकारी एवं कर्मचारीगणों द्वारा पूर्ण मनोयोग और कर्तव्यनिष्ठता से ड्यूटी निभाई, जिससे मेला सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
        
शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ मेला

व्यवस्थाओं से श्रद्धालु बहुत खुश नजर आए और उन्होंने पुलिस प्रशासन की प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष एवं सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म के माध्यम से प्रशंसा की। सुरक्षा और सुविधाओं की बेहतरीन व्यवस्था से मेला शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रूप से सम्पन्न हुआ।