नैनीताल: नये साल पर कैंची धाम पहुंचे एसएसपी नैनीताल, सुरक्षा व यातायात व्यवस्थाओं का लिया जायजा

नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। आज दिनांक 01.01.2024 को प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल, वर्ष की बेहतरीन शुरुआत करने के लिए भवाली के कैंची धाम दर्शन हेतु पहुंचे।

मंदिर कमेटी के पदाधिकारी एवं श्रद्धालुओं से वार्ता की

उन्होंने बाबा नीम करोली महाराज जी के दर्शन किए और आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर दर्शन के उपरांत मंदिर कमेटी के पदाधिकारी एवं श्रद्धालुओं से वार्ता की गई। दर्शन करने आए श्रद्धालुओं एवं स्थानीय जनता से पुलिस की सुरक्षा व्यवस्थाओं एवं यातायात व्यवस्थाओं के बारे में फीडबैक भी लिया। कैंची धाम में तैनात पुलिस अधिकारी/कर्मियों से सुरक्षा और यातायात व्यवस्था की स्थिति की जानकारी ली। एसएससी नैनीताल द्वारा सभी को अपनी नैतिक कर्तव्यों के साथ इस पावन धाम में ड्यूटी को पूर्ण सेवाभाव से करने के कहा। दर्शन के लिए आ रहे सभी श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों से शालीनता पूर्वक व्यवहार करने के निर्देश दिए। धाम में उपलब्ध पार्किंग संचालकों से वार्ता कर पुलिस के साथ समन्वय स्थापित करने को कहा। नितिन लोहानी, सीओ भवाली‌ को निर्देशित किया कि कैंची धाम में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। कैंची धाम की सुरक्षा व्यवस्थाओं का नियमित पर्यवेक्षण करें और सभी सुरक्षा मापदंडों का पालन कराएं।