नैनीताल: गरमपानी- खैरना रानीखेत स्टेट हाइवे के ऊपर कनवाड़ी की पहाड़ी से गिर रहे हैं लगातार पत्थर, यात्रियों को करना पड़ा रहा है भारी दिक्कतों का सामना

नैनीताल जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। गरमपानी- खैरना रानीखेत स्टेट हाइवे के ऊपर कनवाड़ी की पहाड़ी से पिछले 2 दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते लगातार पत्थर गिर रहे हैं। जिसके चलते लोगों को खतरे के बीच आवाजाही करनी पड़ रही है, वही बारिश के बीच कई वाहन चालक पत्थर गिरने के चलते बाल बाल बचे है।