नैनीताल: बैंकों में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना हमारी प्राथमिकता- एसपी सिटी

    
नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल में अपराधों को रोकने के लिए लगातार पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

बैंकों में चलाया चेकिंग अभियान

इसी क्रम में SP CITY प्रकाश चन्द्र द्वारा पुलिस टीम के साथ भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ़ बड़ोदा आदि बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था की जांच की। सीसीटीवी कैमरों, सुरक्षा गार्डों का निरीक्षण, कर्मचारियों के सत्यापन, एमरजेंसी अलार्म आदि का निरीक्षण किया गया। कहा कि बैंक अधिकारी एवं कर्मचारियों से वार्ता कर कहा कि अपराधों को रोकने के लिए हमें हर संभव कदम उठाना होगा। बैंकों में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना हमारी प्राथमिकता है।