नैनीताल: एसएसपी का सख्त रूख, सोशल मीडिया के‌ क्रेज में भीमताल झील में वोट से कर रहे 05 स्टंटबाजों पर की यह कार्यवाही

नैनीताल जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल जिले में एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

पुलिस का एक्शन

इसी क्रम में विमल मिश्रा थानाध्यक्ष भीमताल के नेतृत्व में पुलिस द्वारा चैकिग के दौरान दिनांक 27.01.2025 को भीमताल झील में दिल्ली से आए 05 युवकों द्वारा झील में वोटिंग करते समय स्टंट कर किये जाने पर पुलिस द्वारा तत्काल इस तरह का कृत्य करने से रोका गया। जिस पर भीमताल पुलिस द्वारा सभी युवकों, 1.आकाश पुत्र रामगोपाल गुप्ता निवासी नई दिल्ली, 2. रोहित पुत्र सुशील कुमार निवासी नई दिल्ली, 3. गोपी कुमार पुत्र वीर सिंह निवासी नई दिल्ली, 4. प्रदीप कुमार पुत्र ब्रिज कारण निवासी नई दिल्ली, 5- राहुल पलडिया पुत्र किरण कुमार निवासी सोन गांव भीमताल, 6- जावेद पुत्र लियाकत हुसैन निवासी सलडी भीमताल वोट मालिक को थाना हाजा लाकर पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालानी कार्यवाही की गई। नाव मालिक का भी 5000 रुपये का चालान किया गया साथ ही सख्त हिदायत दी।

पुलिस टीम रहीं शामिल

उ0नि0 रविंद्र सिंह राणा
का0 मंनोज पंत
का0 हरीश बिष्ट