नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल के रामनगर में एक किसान पर गुलदार ने हमला कर दिया। जिसमें किसान ने हिम्मत नहीं हारी और गुलदार से लड़ गया।
गुलदार के जबड़े में मारा मुक्का
मिली जानकारी के अनुसार भवानीपुर पंजाबी निवासी किसान दारा सिंह (46) पुत्र गुरदयाल सिंह ने बताया कि वह खेत पर काम करके देर शाम करीब पौने सात बजे घर लौट रहा था। तभी घात लगाए बैठे गुलदार ने किसान पर हमला कर दिया। गुलदार ने हमला करते ही उसके सीधे हाथ में काट लिया लेकिन किसान नेहिम्मत नहीं हारी और गुलदार के जबड़े पर जोर से मुक्का जड़ दिया। जिस पर गुलदार मौके से भाग गया। गुलदार के हमले पर किसान घायल हुआ है। जिसे अस्पताल में भर्ती किया गया।
बढ़ाई गश्त
आमपोखरा रेंज के रेंजर पूरन सिंह खनायत ने बताया कि मौके पर गश्त बढ़ा दी गई है। साथ ही पिंजरा लगाने की कार्रवाई की जाएगी।