नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। तल्लीताल में शीघ्र ही आटोमेटेड रोटरी कार पार्किंग सिस्टम का निर्माण होने वाला है।
प्रशासनिक कवायद लाई रंग
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके लिए भारत सरकार के एनएचईडीसीएल की ओर से इसकी 39.58 करोड़ की डीपीआर के क्रम में 34.61 करोड़ रुपये को सैंद्धांतिक स्वीकृति मिल चुकी है। बताया कि इससे पार्किग की समस्या के निस्तारण में काफी राहत मिलेगी। बताया कि रोटरी पार्किंग में 202 कार व 96 दोपहिया वाहन पार्क किए जा सकेंगे। 16 माड्यूल में से 15 माड्यूल में कार पार्किंग होगी, जबकि एक में दोपहिया पार्किंग। कार पार्किंग के माड्यूल को भी बड़े व छोटे वाहनों के अनुरूप आंशिक बढ़ोतरी के साथ बनाया जाएगा।
जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य
इस संबंध में प्रियांशी आरओ एनएचआईडीसीएल ने बताया कि विभाग व राज्य सरकार के बीच दस्तावेजों की औपचारिकता शेष हैं। जिसके बाद निर्माण की शुरुआत कर दी जाएगी।