नैनीताल: दो महिलाओं को निवाला बनाने वाला बाघ पकड़ से बाहर, लोगों ने की आदमखोर घोषित करने की मांग

नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल जिले के भीमताल ब्लॉक की ग्राम पंचायत पिनरों के तोक डोब गांव में बाघ का आतंक बना हुआ है।

बाघ के हमले के बाद से वन विभाग में हड़कंप

मिली जानकारी के अनुसार तीन दिन के भीतर बाघ 2 महिलाओं को निवाला बन चुका है।  में स्थानीय विधायक राम सिंह कैड़ा ने वन विभाग से बाघ को आदमखोर घोषित करने की मांग की है।वहीं रविवार को भी बाघ भीमताल ग्राम पंचायत पिनरों के तोक सल्यूडा में घूमता दिखाई दिया है।

स्कूलों को बंद रखने के दिए निर्देश

इसके अलावा जिलाधिकारी वंदना सिंह ने सुरक्षा की दृष्टि से घटना वाले आसपास के छात्रों के स्कूलों को बंद रखने के शिक्षा विभाग को निर्देश दिये हैं।