नैनीताल: खत्म हुआ इंतजार, नैनीताल जिले के इन क्षेत्रों में हुई सीजन की पहली बर्फबारी

उत्तराखंड में मौसम ने तेजी से करवट बदलनी‌ शुरू कर दी है। नैनीताल जिले में मौसम ने करवट बदली है।

बदला मौसम का मिजाज

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नैनीताल जिले के पहाड़पानी और धानाचूली में साल की पहली बर्फबारी हुई है। आज सोमवार की सुबह पांच बजे से बर्फबारी शुरू हुई और आधे घंटे तक हुई। इस दौरान स्थानीय निवासियों के साथ ही किसानों के चेहरे पर मुस्कान दिखी। हालांकि नौ बजे के बाद धूप खिलने से बर्फ गल गई। आज सोमवार की सुबह धानाचूली, चोरलेख, मनाघेर क्षेत्र में आधे घंटे तक हल्की बर्फबारी हुई है। इससे ठंड में तेजी से इजाफा हुआ है।