नैनीताल: स्टंटबाजी का शौक युवक को पड़ा भारी, पुलिस ने की यह कार्रवाई, बाइक भी सीज

नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल जिले में एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में पुलिस का सघन चेकिंग अभियान जारी है।

दी सख्त हिदायत

इसी क्रम में थाना भीमताल क्षेत्र में एक युवक द्वारा सोशल मीडिया स्टंटबाजी करने की शिकायत मिलने पर थानाध्यक्ष भीमताल विमल कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने उक्त व्यक्ति मो साबिर पुत्र मो ज़ाकिर निवासी गोरखपुर भीमताल जिला नैनीताल उम्र 20 वर्ष को थाने लाया गया और उसके विरुद्ध कार्यवाही करते हुए उसके वाहन संख्या UK04AF4693 स्कूटी को मोटर वाहन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत चलानी कार्यवाही कर वाहन को सीज किया गया है। साथ ही सख्त हिदायत दी।