नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल जिले में युगमंच संस्था, शारदा संघ और नैनीताल समाचार के तत्वावधान में बीते कल रविवार को एक बैठक आयोजित हुई। नैनादेवी मंदिर के सभागार में बैठक हुई।
किया गया सम्मानित
मिली जानकारी के अनुसार इस मौके पर श्रीमां नैना देवी अमर उदय ट्रस्ट ने रंगकर्मी जहूर आलम को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर सम्मानित किया। ट्रस्ट ने जहूर आलम को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
होली का आयोजन
साथ ही इस बैठक में 20 मार्च से खड़ी व बैठकी होली करने का निर्णय लिया गया। 21 को शारदा संघ में शाम 6 बजे से बैठकी होली का आयोजन किया जाएगा। 24 को 12 बजे से नैनीताल समाचार में बैठकी होली होगी। 26 को छलड़ी पर दस बजे से जुलूस निकाला जाएगा।