नैनीताल: होटल कारोबारी के घर में दिनदहाड़े चोरी, लाखों का माल लेकर फरार हुए चोर

नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल जिले के रामनगर के चिल्किया में चोरों ने होटल कारोबारी के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया।

जाने पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार गेवाड़ होटल के मालिक राम सिंह पटवाल का चिल्किया पोस्ट ऑफिस के पास घर है। उन्होंने बताया कि सोमवार दोपहर 12 बजे वह पत्नी बंसती देवी के साथ निजी काम से रामनगर बाजार गए थे। दोपहर करीब दो बजे वह घर लौटे तो मकान के अंदर का सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। अलमारी खुली थी और उसमें रखे सात लाख रुपये कैश और सोने-चांदी के जेवरात गायब थे।

जांच शुरू

पुलिस ने मौका मुआयना कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज में चोर घर में घुसते हुए नजर आ रहे हैं। पुलिस जांच कर रहें हैं।