नैनीताल: रामनगर बैराज में 14 फिट लंबा अजगर मिलने से मचा हड़कंप

रामनगर कोसी बैराज क्षेत्र में एक कैंटीन के पास विशालकाय अजगर  निकलने से हड़कंप मच गया। जिसके चलते कुछ देर के लिए मार्ग पर यातायात भी बाधित रहा।

कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को रेस्क्यू किया गया

रामनगर कोसी बैराज क्षेत्र में एक कैंटीन के पास विशालकाय अजगर  निकलने से हड़कंप मच गया।
मौके पर  अजगर को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ लग गई तो वहीं भीड़ के कारण कुछ देर के लिए इस मार्ग पर यातायात भी बाधित रहा। सर्प विशेषज्ञ चंद्रसेन कश्यप ने बताया कि कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को रेस्क्यू किया गया।

कॉर्बेट के जंगल में छोड़ दिया गया सांप

उन्होने बताया कि अजगर की लंबाई 14 फिट है, जबकि उसका वजन 40 है। उसे कॉर्बेट के जंगल में छोड़ दिया गया है। बताया कि गर्मी में अक्सर सांप आबादी में आ जाते हैं। अजगर भी भोजन की तलाश में आया होगा।