नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल के कुमाऊं विश्वविद्यालय की आज 27 दिसंबर से शुरू होने वाली परीक्षाएं स्थगित हो गयी है।
शीतावकाश के बाद होंगी परीक्षाएं
इसमें एनईपी स्नातक तृतीय (बीए, बीएससी और बीकाम) और स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर (एमए, एमकाम व एमएससी) की परीक्षाएं स्थगित हो गई हैं। बताया कि अब यह परीक्षाएं शीतावकाश के बाद आयोजित की जाएंगी। परीक्षाओं का संशोधित परीक्षा कार्यक्रम शीघ्र ही विवि की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा।