नैनीताल जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। कुमाऊं विश्वविद्यालय में अब नये पाठ्यक्रम शामिल होंगे।
शुरू की जा रही तैयारियां
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिसमें शहरी विकास केंद्र, आपदा प्रबंधन केंद्र, व्यावसायिक विकास एवं उद्यमिता केंद्र समेत अन्य रोजगारपरक पाठ्यक्रम शुरू करने की तैयारी की जा रही है। विश्वविद्यालय की ओर से पीएम ऊषा योजना के तहत मिली 100 करोड़ रुपये की ग्रांट से नई सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। बताया कि इन पाठ्यक्रमों का उद्देश्य युवाओं को रोजगार के लिए तैयार करने के साथ ही रोजगार सृजन के लिए भी सक्षम बनाना है।