नैनीताल: तीन दिवसीय ”गवर्नर्स कप गोल्फ टूर्नामेंट-2024” का समापन, फरीदाबाद के राघव कालरा रहें टूर्नामेंट के ओवर ऑल विजेता

नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल जिले में राजभवन गोल्फ क्लब की ओर से‌ तीन दिवसीय ”गवर्नर्स कप गोल्फ टूर्नामेंट-2024” का आयोजन किया गया।

किया गया पुरस्कृत

जिसका बीते कल रविवार को समापन हो गया है। इस टूर्नामेंट में देशभर से 123 गोल्फरों ने हिस्सा लिया। जिसमें 19वें गवर्नर्स कप गोल्फ टूर्नामेंट के ओवर ऑल विजेता फरीदाबाद, हरियाणा के राघव कालरा रहे। उपविजेता देहरादून के अमित कुमार सूर्यवंशी रहे।‌ राजभवन नैनीताल में आयोजित पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में प्रदेश की प्रथम महिला गुरमीत कौर, सचिव राज्यपाल व वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजभवन गोल्फ क्लब रविनाथ रामन और अपर सचिव राज्यपाल उपाध्यक्ष राजभवन गोल्फ क्लब स्वाति एस भदौरिया ने विभिन्न वर्गों के विजेताओं व उपविजेताओं को पुरस्कृत किया।