नैनीताल: क्रिसमस पर बड़ी संख्या में पंहुचे पर्यटक, रहा लंबा ट्रैफिक जाम

नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। बीते कल 25 दिसम्बर को धूमधाम से लोगों ने क्रिसमस सेलिब्रेट किया।

बड़ी संख्या में उमड़े पर्यटक

इस मौके पर नैनीताल पर्यटकों से पैक हो गया। साथ ही दिल्ली, एनसीआ सहित देश के विभिन्न हिस्सों से पहुंचे पर्यटकों के कारण नैनीताल, भीमताल से लेकर कैंची धाम तक में ट्रैफिक जाम रहा। साथ ही नैनीताल में बड़ी संख्या में लोगों ने सेलिब्रेट किया।