नैनीताल दुखद: कैंची धाम से दर्शन कर लौट रहे पर्यटको से भरा टेंपो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर खाई में गिरा, 16 लोग थे सवार, दो की मौत

नैनीताल जिले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है।‌ नैनीताल जिले में कैंची धाम से दर्शन कर लौट रहे दिल्ली के पर्यटकों से भरा टेंपो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया।

खाई में गिरा वाहन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हादसा ज्योलीकोट में दोगांव के पास हुआ।‌ जब दिल्ली के बदरपुर निवासी पर्यटकों का दल कैंची धाम में बाबा नीब करौरी महाराज के दर्शन करने के लिए आया था। जिसमें 16 लोग सवार थे। वहीं शनिवार देर रात वे टेंपो ट्रैवलर से दिल्ली लौट रहे थे। दोगांव क्षेत्र में मटियाली बैंड पर अचानक वाहन अनियंत्रित होकर करीब 60 फीट गहरी खाई में गिर गया। जिससे चीख पुकार मच गई। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया है। करीब दो घंटे तक रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों को खाई से निकालकर एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया गया है। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद 15 लोगों का रेस्क्यू किया। वहीं एक लापता की तलाश जारी है। घायलों में पांच पर्यटक दो निजी अस्पतालों में भर्ती हैं, जबकि अन्य का सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज जारी है। हादसे में चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई है। मृतकों की पहचान टेंपो ट्रैवलर चालक हरियाणा के रोहतक निवासी सोनू कुमार (32) और दिल्ली के बदरपुर निवासी गौरव बंसल (पर्यटक) के रूप में हुई है।

हादसे के कारणों की जांच

रिपोर्ट्स के मुताबिक कैंची धाम घूमने पहुंचे पर्यटकों में विजय अग्रवाल, अजय अग्रवाल, वंश अग्रवाल, अन्नू अग्रवाल, शिल्पी, हेमंत, श्रुति, अंशिका, सोनिया, निकिता और चार बच्चे शामिल थे। इस संबंध में एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि हादसे की असली वजह क्या रही इसकी जांच की जाएगी। कुछ घायलों को डायल 112 एम्बुलेंस से लाया गया। कुछ घायलों को निजी अस्पताल भी भेजा गया है। वहीं एसएसपी ने अस्पताल में मोर्चा संभाला हुआ है।