नैनीताल जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। हल्द्वानी में मंडी चौकी पुलिस ने दो आरोपियों को 1 किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों को कोर्ट में पेशी के लिए भेज दिया गया है।
1 किलो 11 ग्राम चरस बरामद
कोतवाल हरेन्द्र चौधरी ने बताया कि पुलिस व एसओजी की टीम होंडा तिराहे के पास चेकिंग कर रही थी। इसी बीच एक कार में दो युवक पुलिस को देखकर भागने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया, तलाशी में उनके कब्जे से 1 किलो 11 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपियों की निशानदेही पर अन्य तस्करों की तलाश की जा रही है।