नैनीताल: ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने पर दो पुलिसकर्मी हुए सस्पेंड, जाने पूरा मामला


नैनीताल जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। जहां ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने पर दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है।

लापरवाह पाए गए पुलिसकर्मी-

जानकारी के अनुसार हल्द्वानी में 2 सितंबर को फायरिंग की खबर सामने आई थी। यह फायरिंग करने वाले आरोपी वाहन से भाग रहे थे। तब इनका वाहन मंडी चौकी स्थित मोतीनगर बैरियर से गुजरा था। उस समय पुलिसकर्मी ने वाहन चेक किया, जो सीसीटीवी में साफ दिख रहा था। वही 6 सितंबर को काठगोदाम क्षेत्र से एक इनोवा कार चोरी हुई थी। जो मोतीनगर बैरियर से गुजरते हुए गयी। जिसमें भी पुलिस द्वारा चेकिंग नहीं की गई।

एसएसपी ने जारी किए आदेश-

जिसमें दोनों पुलिसकर्मी लापरवाह पाए गए। जिसमें सिपाही हल्द्वानी जबकि दूसरा भीमताल का है। इस संबंध में एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी की ओर से आदेश जारी किए गए हैं।