नैनीताल जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। हल्द्वानी में मुखानी थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। चोरों ने एक निर्माणाधीन मकान से चोरी कर डाली। इसके बाद भवन स्वामी ने रविवार की रात दो चोरों को रंगे हाथ चोरी करते हुए पकड़ लिया।
क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की मांग
पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम गौतम आर्या निवासी हीरा नगर हल्द्वानी और दूसरे ने रवि थापा निवासी बद्रीपुरा हल्द्वानी होना बताया। पीड़ित पूरन खनका निवासी कामलुवागांजा ने कहा कि उन्होंने दोनों आरोपियों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। उन्होंने क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की मांग की है।