नैनीताल जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में सभी जिलों में “ऑपरेशन कालनेमि” अभियान चलाया जा रहा है।
“ऑपरेशन कालनेमि”
इसी क्रम में एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा समस्त राजपत्रित अधिकारियों, थाना एवं चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में अभियान को गंभीरता से संचालित करते हुए ढोंगी बाबाओं की पहचान कर विधिक कार्यवाही करने के निर्देश पर जनपद पुलिस द्वारा लगातार चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
पुलिस की कार्यवाही
जिसमें आज दिनाक 13/07/2025 को मंदिरों, आश्रमों सार्वजनिक स्थानों पर सभी थाना/ चौकी प्रभारियों द्वारा चप्पा-चप्पा सर्च अभियान, संदिग्ध व्यक्तियों की सत्यापन प्रक्रिया एवं दस्तावेजों की गहन जांच की गई जिसमें काठगोदाम पुलिस द्वारा 03 बाबाओ को चिन्हित कर 01 के विरुद्ध कार्यवाही, मुखानी क्षेत्र में 01 के विरुद्ध, कालाढूंगी क्षेत्र में 04 लोगों को चिन्हित कर 02 के विरुद्ध कार्यवाही, लालकुआं क्षेत्र में 07 लोगों को चिन्हित कर 02 के विरुद्ध कार्यवाही, रामनगर क्षेत्र में 10 लोगों के विरुद्ध 03 के विरुद्ध पुलिस अधिनियम में कार्यवाही की गई है।
चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर
कुल 24 बाबाओं को चिन्हित कर 09 बाबाओं के विरूद्ध पुलिस एक्ट में चालानी कार्यवाही करते हुए सख्त चेतावनी दी गई है। पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थलों, मंदिर परिसरों, डेरे, आश्रमों, और अन्य धार्मिक गतिविधियों पर नजर रखते हुए कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने हेतु लगातार निगरानी की जा रही है।