नैनीताल: भारी बारिश से दरकी नैनीताल-किलबरी रोड, प्रभावित हुई आवाजाही

नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है। नैनीताल में लगातार भारी बारिश हो रही है। जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है।

भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित

वहीं मंगलवार सुबह हुई बारिश के बाद नैनीताल-किलबरी रोड दरक गई। गनीमत रही तब सड़क पर कोई वाहन नहीं था। मिली जानकारी के अनुसार बारिश के चलते नैनीताल-किलबरी मार्ग पर राजकीय पालीटेक्निक के पास हुए भूस्खलन से सड़क का 20 मीटर से अधिक हिस्सा दरक गया। इससे सड़क पर भारी वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है। भूस्खलन के चलते सूखाताल क्षेत्र से जाने वाली पेयजल लाइन भी धराशाई हो गई और शेरवानी, बलरामपुर हाउस, ओकपार्क और हाईकोर्ट क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति ठप हो गई है। बताया गया है कि अधिकारियों ने मौका मुआयना कर सड़क के क्षतिग्रस्त हिस्से को पाॅलीथिन से कवर करवा दिया है।